टीआरपी रेटिंग का हर हफ्ते बेसब्री से हर किसी को इंतजार रहता है । जब से ‘तारक मेहता का उल्टाह चश्मा’ की टीआरपी घटी तब से ‘अनुपमा’ को टक्कर देने वाला कोई नजर नहीं आया, लेकिन अब लंबे वक्त बाद अनुपमा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने बड़ा कमबैक किया है। साथ ही लिस्ट में ‘खतरों के खिलाड़ी’ ने भी जगह बना ली है। तो चलिए जानते हैं इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में किन टीवी शोज ने अपनी जगह बनाई है …
टीवी शोज के ट्विस्ट और बदलती कहानी को जानने के लिए फैंस को बेहद एक्साइटमेंट रहती है । इसी के साथ मेकर्स से लेकर ऑडियंस तक को हर हफ्ते इन पॉपुलर शोज की टीआरपी रेटिंग जानने का भी बेसब्री से इंतजार रहता है । हर कोई जानना चाहता है कि उनका फेवरेट सीरियल टीआरपी लिस्ट में किस पोजिशन पर है । फिलहाल इस हफ्ते की भी टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है । चलिए यहां जानते हैं इस वीक किस शो ने नंबर 1 की पोजिशन हासिल की है और कौन सा शो टीआरपी लिस्ट से आउट हो गया है ।
टीवी पर बीते 3 साल से रुपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ का एकछत्र राज है। इस शो को कड़ी टक्कर देने वाला बस एक ही शो था, जिसका नाम है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, लेकिन लंबे वक्त से ये शो फिसड्डी साबित हो रहा था। इसी वजह से शो टॉप 5 में भी जगह नहीं बना पा रहा था, लेकिन अब शो ने बड़ा कमबैक किया है, जिस वजह से टीआरपी लिस्ट में भूचाल आ गया है। शो की धमाकेदार वापसी से कई और शो के लिए खतरा पैदा हो गया है। टीआरपी में कमबैक की वजब दया भाभी के शो में कमबैक की बज को बताया जा रहा है। वैसे हर गुरुवार की तरह इस बार भी टीआरपी रेटिंग आ चुकी है। बार्क ने साल 2023 के 30वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। इस पर नजर डाले तो इस बार में ‘खतरों के खिलाड़ी’ ने बड़ा उलटफेर किया है।
Tv Serial TRP List :
अनुपमा :

हमेशा की तरह, रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना, सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ फिर से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहा है । 2.7 से 2.6 की मामूली गिरावट के साथ, अनुपमा लिस्ट में टॉप पर है ।
‘अनुपमा’ भले ही टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर हो, लेकिन उसकी जिंदगी में चल रही तबाही फैंस का दिल नहीं जीत पा रही है। फैंस को किसी नए ट्विस्ट का इंतजार है। इसलिए ही शो की टीआरपी में पिछले हफ्ते के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है। इसी गिरावट का फायदा कमबैक करने वाले शोज को मिला है। इस बार अनुपमा को 2.6 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन्स मिले हैं। वहीं पिछली बार ये आंकड़ा 2.7 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन्स था। ये लगातार घटता ही जा रहा है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है :
हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ स्टारर टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने दूसरी पोजिशन बरकरार रखी है। इस बार शो को 2.1 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन्स मिले हैं। इस शो ने पिछले हफ्ते भी 2.1 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन्स हासिल किए थे। आने वाले एपिसोड में अभिनव शर्मा का ट्रैक खत्म होने से टीआरपी में बढ़ोतरी हो सकती है. फिलहाल लिस्ट में इस शो को दूसरी पोजिशन हासिल हुई है ।
गुम हैं किसी के प्यार में :

भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह स्टारर ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ की व्यूअरशिप लगातार घर रही है। शो में आया लीप लोगों जरा भी रास नहीं आया है। शो को इस हफ्ते पिछले हफ्ते जितनी ही व्यूअरशिप मिली है, जो कि 2.0 मिलियन व्यूअरशिर इंप्रेशन्स हैं। इसे लिस्ट में तीसरा स्थान दिया गया है ।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा :
तमाम विवादों से घिरे कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने धमाकेदार कमबैक किया है। बीते कई हफ्तों से शो टॉप 5 में अपनी जगह बना ही नहीं पा रहा था, लेकिन पिछले हफ्ते शो ने बड़ी छलांग लगाकर चौथा स्थान हासिल कर लिया था। इस हफ्ते शो ने अपनी पोजिशन कायम रखी है। दया भाभी के कमबैक की खबरों के चलते शो की टीआरपी बढ़ी है। टीआरपी लिस्ट में आखिरी में रहने वाले शो ने बड़ी बढ़त बनाई है। शो की व्यूअरशिप पिछले हफ्ते की तरह 1.9 मिलियन इंप्रेशन्स है।
फाल्तू :

आकाश आहूजा और निहारिका चौकसे स्टारर ‘फाल्तू’ ने एक बार फिर वापसी की है और टॉप 5 में जगह बना ली है। यह शो लिस्ट में एक स्थान ऊपर चढ़ गया है और टॉप 5 में इसने कमबैक कर लिया है । इस हफ्ते शो को 1.8 मिनियन व्यूअरशिप इंप्रेशन्स मिले हैं।
ये है चाहतें :
शगुन शर्मा और प्रविष्ट मिश्रा स्टारर टीवी शो ने इस हफ्ते टीआरपी चार्ट पर छठा स्थान हासिल किया है । इसे पहले टॉप 5 में रखा गया था. इसकी रेटिंग 1.8 है ।
कुंडली भाग्य :

श्रद्धा आर्या, अंजुम फकीह, पारस कलनावत, सना सय्यद और बसीर अली स्टारर यह शो इन दिनों फैंस को खूब इंप्रेस कर रहा है । इसे 1.8 की रेटिंग भी मिली है. लिस्ट में ये सीरियल सातवें नंबर पर है ।
पंड्या स्टोर :
प्रियांशी यादव और रोहित चंदेल ने पंड्या स्टोर की बागडोर संभाली है जो कभी मल्टी-सेलेब टीवी शो हुआ करता था । ऐसा लगता है कि शो आगे बढ़ने के लिए काफी स्ट्रगल कर रहा है । 1.7 की रेटिंग के साथ इसे 8वां पोजिशन मिली है ।
खतरों के खिलाड़ी 13 :

खतरों के खिलाड़ी 13 की इस हफ्ते रेटिंग गिरी है लेकिन ज्यादा नहीं । हालांकि, पिछले वीक रोहित शेट्टी का ये स्टंट बेस्ड रियलिटी शो टॉप 5 में था । इसकी रेटिंग 1.8 से घटकर 1.7 पर आ गई है । लिस्ट में इसे नौंवा स्थान हासिल हुआ है ।
इमली :
एक वक्त में ये शो टॉप 3 में हुआ करता था । करण, मेघा और सीरत के साथ भी इसने अपनी चमक जारी रखी लेकिन पिछले कुछ समय से यह शो अपना चार्म खोता जा रहा है । लिस्ट में इसने 10वीं पोजिशन हासिल की है ।