UIDAI ने जारी किया अलर्ट, WhatsApp पर डॉक्यूमेंट शेयर करते समय रहें सावधान

0

यूनिक आइडेंटिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने उपयोगकर्ताओं को नए स्कैम के लिए आगाह किया है, जो यूजर्स से आधार कार्ड अपडेट कराने के नाम पर पर्सनल जानकारी मांग रहें और लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। एक्स पर हाल ही में एक पोस्ट के जरिए एजेंसी ने कहा कि वह कभी नागरिकों से वॉट्सऐप, ईमेंल या फिर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में आईडीप्रूफ, एड्रेस प्रूफ या फिर पर्सनल जानकारी की मांग नहीं करती है …

आधार कार्ड आज के समय में एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। बैंकों से लेकर जॉब वेरिफिकेशन तक हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है । अगर हम एक छोटी सी भी गलती करते हैं तो यह हमारा बहुत सारा निजी डेटा चुरा सकता है। अब UIDAI यानी यूनिक आइडेंटिटी ऑफ इंडिया ने आधार कार्ड यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है। UIDAI का यह अलर्ट मैसेज लगातार बढ़ रहे घोटालों और धोखाधड़ी से सावधान करने के लिए जारी किया गया है।

UIDAI ने अलर्ट में कहा कि वह कभी भी नागरिकों से WhatsApp या ईमेल पर अपने आधार को अपडेट करने के लिए दस्तावेज साझा करने के लिए नहीं कहता है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों में धोखाधड़ी और घोटाले के कई मामले सामने आए हैं, जिसमें स्कैमर्स सोशल मीडिया पर लोगों से उनके आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए निजी जानकारी मांग रहे हैं और फिर लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बना रहे हैं। इन मामलों को देखते हुए UIDAI ने अलर्ट जारी किया है ।

बता दें कि, ट्विटर पर एक हालिया पोस्ट में एजेंसी ने कहा कि वह नागरिकों से व्हाट्सएप, ईमेल या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कभी भी आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ या व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगती है। एजेंसी ने कहा कि अगर आपको अपना आधार कार्ड अपडेट करना है या आधार से जुड़ी अन्य जानकारी लेनी है तो अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाएं या यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

घर बैठे ऐसे कर सकते हैं आधार कार्ड अपडेट :

  • मोबाइल या लैपटॉप से UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं।
  • अब आधार नंबर डालकर ओटीपी के जरिए लॉगिन करें।
  • इसके बाद डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करें और वेरीफाई करें।
  • अब नीचे ड्रॉप लिस्ट से आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ की स्कैन की हुई कॉपी को अपलोड करें और सबमिट कर दें।
  • इसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा, इसकी मदद से आप अपडेट का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। 
Leave A Reply

Your email address will not be published.