Vastu Tips For Study Room : वास्तु अनुसार स्टडी रूम में करें ये खास बदलाव, जानें कौनसी चीज़ कहां और किस दिशा में रखें
बच्चों का मन बहुत चंचल होता है । कभी इधर तो कभी उधर. बच्चों के दिमाग या ध्यान को एक तरफ रखना मज़ेदार होना चाहिए। ताकि वो सभी चीजें उनका ध्यान आकर्षित कर सकें । वास्तु शास्त्र में जानिए घर के स्टडी रूम में कौन सी चीजें और किस दिशा में रखनी चाहिए, जिससे बच्चों का मन पढ़ाई में लगे।
आपने अक्सर देखा होगा कि बच्चों को अपने नए खिलौने या अपने नए कपड़े बहुत पसंद होते हैं। लेकिन ये विकल्प सिर्फ कुछ दिनों के लिए है । घर में नई चीजें आते ही बच्चों की पसंद बदल जाती है। इसलिए जरूरी है कि बच्चों को समय-समय पर नई चीजों या हल्के बदलावों से अवगत कराया जाए। इसी तरह अगर आप अपने बच्चों का मन पढ़ाई में लगाना चाहते हैं तो उनके स्टडी रूम में कुछ बदलाव करने की जरूरत है।
अध्ययन कक्ष में टेबल रखने के लिए उत्तर-पूर्व कोने का चयन करें। इस स्थान को साफ-सुथरा रखना चाहिए। स्टडी टेबल पर क्रिस्टल ग्लोब भी रखना चाहिए। इससे बच्चे नई चीजें सीखने के लिए अधिक उत्सुक होंगे। साथ ही स्टडी टेबल पर ज्यादा भीड़ नहीं होनी चाहिए। इस पर सिर्फ जरूरी किताबें और कुछ जरूरी सामान ही रखें।
कई लोग स्टडी टेबल के ऊपर बुकशेल्फ़ भी बनवाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे बच्चे पर पढ़ाई का दबाव बना रहता है, जिससे वह अच्छे से ध्यान केंद्रित नहीं कर पाता। इसकी जगह स्टडी टेबल से थोड़ी दूर बुकशेल्फ़ बनाएं।