Virat Kohli Record : बेंगलुरु में खेली ऐतिहासिक पारी, सचिन के इस रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे विराट 

0

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में नीदरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में विराट कोहली की बल्ले से भी ऐतिहासिक पारी देखने को मिली। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

नीदरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में विराट कोहली ने 56 गेंदों पर 51 रन बनाए। इस दौरान विराट ने 5 चौके और एक छक्का लगाया। वर्ल्ड कप 2023 में ये 7वीं बार था जब विराट कोहली ने 50 या उससे ज्यादा रन बनाए। इसके साथ ही वह विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा 50 रन की पारी खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं। इससे पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर और शाकिब अल हसन ही वर्ल्ड कप के संस्करण में 7 बार 50 रन की पारी खेल सके थे।

बता दें कि, वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली आगे निकल गए हैं। उन्होंने 9 मैचों में 99.00 की औसत से 594 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं। वहीं, रोहित शर्मा 503 रन बनाकर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर चल रहे हैं। वहीं क्विंटन डी कॉक 591 रनों के साथ दूसरे नंबर पर चल रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.