Whatsapp New Feature : व्हाट्सऐप में वीडियो कॉल के दौरान यूजर्स कर सकेंगे स्क्रीन शेयर, मेटा ने ऐड किया नया फीचर
पॉपुलर मैसेंजर व्हाट्सऐप के यूजर्स के लिए अच्छी खबर । अब इस पर वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर कर सकते हैं । व्हाट्सऐप ने यह नया फीचर स्क्रीन शेयरिंग फीचर पेश किया है । कंपनी का कहना है कि इस फीचर से वीडियो कॉलिंग का एक्सपीरियंस बेहद खास हो जाता है । खबर के मुताबिक, यह माइक्रोसॉफ्ट मीट, गूगल मीट और ज़ूम के साथ-साथ एप्पल के फेसटाइम सहित पारंपरिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को टक्कर दे रहा है ।
खबर के मुताबिक, व्हाट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने मंगलवार को एक फेसबुक पोस्ट और अपने इंस्टाग्राम चैनल के जरिेये इस फीचर की अनाउंसमेंट की । यह नया फीचर वीडियो कॉल पर उपलब्ध कॉन्टैक्ट्स के साथ अपने डॉक्यूमेंट्स, फ़ोटो और यहां तक कि अपने शॉपिंग कार्ट को शेयर करने की परमिशन देता है । आपको बता दें, व्हाट्सऐप ने मई 2023 के आखिर में एंड्रॉयड पर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए यह फीचर जारी किया था ।
मार्क जुकरबर्ग का कहना है कि, व्हाट्सऐप पर स्क्रीन शेयरिंग को ‘शेयर’ आइकन पर टैप या क्लिक करके एक्सेस किया जा सकता है । टेकक्रंच की खबर के मुताबिक, यूजर्स किसी स्पेशल ऐप या अपनी फुल स्क्रीन को शेयर करने के बीच सलेक्ट कर सकते हैं । यह ठीक वैसे ही है जैसे गूगल मीट और ज़ूम जैसे स्पेशल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफ़ॉर्म पर स्क्रीन शेयरिंग काम करती है । खबर के मुताबिक, स्क्रीन शेयरिंग फीचर को फेज वाइज एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज डेस्कटॉप पर रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है । यानी अभी तुरंत आपको यह सुविधा न दिखे, तो परेशान न हों, जल्द ही दिखेगी ।