WhatsApp Upcoming Feature : वॉट्सऐप ग्रुप में जुड़ने वाला नया मेंबर पढ़ पाएगा पुरानी चैट, एडमिन के पास होगी पॉवर

0

वॉट्सऐप एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग से रिलेटेड कई सुविधाएं वॉट्सऐप अपने यूजर्स को देता है। कंपनी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने और प्राइवेसी को मेंटेन रखने के लिए समय समय पर नए नए अपडेट्स और फीचर्स लाती रहती है। बता दें कि, पॉपुलर मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने जा रहा है । वॉट्सऐप ग्रुप में ग्रुप मेंबेर को अब खास सुविधा मिलेगा। ग्रुप में जुड़ने वाला नया मेंबर अब पुरानी चैट को भी पढ़ पाएगा।

मेटा का मैसेजिंग ऐप्लीकेशन वॉट्सऐप में जल्द आपको एक नया फीचर मिलेगा । अगर आप भी व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं तो नया अपडेट आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है। मेटा व्हाट्सएप ग्रुप्स के लिए इतिहास से जुड़ा एक नया फीचर लाने जा रहा है।

व्हाट्सएप के फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetinfo ने व्हाट्सएप के आने वाले फीचर्स के बारे में बड़ी जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक मेटा अब वॉट्सऐप ग्रुप्स में रीसेंट हिस्ट्री शेयरिंग का फीचर लाने जा रहा है। व्हाट्सएप के इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा ग्रुप में जुड़ने वाले नए यूजर्स को होगा। व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने वाले नए यूजर्स को अब एक खास फीचर मिलने वाला है। नए यूजर्स अब पुरानी ग्रुप चैट भी पढ़ सकेंगे। यानी अब नया यूजर उस चैट को ऐक्सेस कर पाएगा जो ग्रुप में शामिल होने से पहले हुई थी।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नए उपयोगकर्ताओं को केवल पिछले 24 घंटों तक का इतिहास पढ़ने की सुविधा मिलेगी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस फीचर का कंट्रोल ग्रुप के एडमिन के पास होगा। अगर एडमिन इस फीचर को ऑन रखता है तो नया यूजर पुरानी चैट पढ़ सकेगा। फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है और इसकी टेस्टिंग चल रही है। यह फीचर अभी बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.